
मोदी मित्र अडानी ने 100 अरब डालर से ज्यादा का घोटाला कर देशवासियों को लगा चूना --मुरारी लाल मीणा
दौसा . हिडनवर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से पूरा विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार को घेर रहा है इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी द्वारा अडानी ग्रुप के द्वारा किए गए घोटाले की जांच तथा अडानी को गिरफ्तारी के लिए दौसा शहीद स्मारक पर आज धरना प्रदर्शन किया गया। धरने को संबोधित करते हुए कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा कि मोदी जी जब से सत्ता में आए हैं। आर्थिक नीतियां अडानी व अंबानी ग्रुप को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही है, यही कारण है कि देश में यह दोनों ग्रुप आर्थिक रूप से तेज़ी से बढ़े वही आमजन को महंगाई, बेरोजगारी, ल लालफीताशाही के सिवाय कुछ नहीं मिला, मंत्री मीणा ने कहा कि मोदी मित्र अडानी ने कॉरपोरेट इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला किया है जिसमें देशवासियों को सौ अरब डालर का चूना लगा है, भारतीय रिजर्व बैंक व भारतीय जीवन बीमा निगम जैसे उपक्रमों के शेयर औंधे मुंह गिर गए, अडानी ग्रुप ने मनी लॉन्ड्रिंग , फ्रॉड व फर्जी बैलेंस शीट से करोड़ों डॉलर के कर्ज बैंकों से मोदी की नजदिकियों के कारण प्राप्त किए जिसका पूरा खुलासा हिडनवर्ग की रिपोर्ट में सामने आ गया है। इस अवसर पर बांदीकुई विधायक गजराज खटाना ने कहा कि अडानी ग्रुप द्वारा किए गए घोटाले की सच्चाई आम जनता को पता लग गई है कि किस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी ने अपने चाहते उद्योगपतियों को लाभ दिलाने के लिए देश की आम जनता का गला घोटा है, घोटाले की पूर्णतया जांच हो अडानी बंधुओं को गिरफ्तार किया जाए, धरने में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामजीलाल औड, दौसा प्रधान प्रहलाद मीणा, मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना, ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज निमाली, घनश्याम भांडारेज, श्रीमती रुकमणी गुप्ता, गीता बैरवा, ब्लॉक अध्यक्ष सिकराय खेमराज मीना, प्रधान दिनेश कुमार मीना, शरद नागर, रामनारायण पंडा, शीतल चौबे,कैलाश विजयवर्गीय, किशन लाल महावर, नेहा निडर जलजीत मीणा, मुकेश राणा, खेमराज मीणा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।